कुंवर विजय प्रताप सिंह की VRS की अर्जी मंजूर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 10:55 AM (IST)

चंडीगढ़़(अश्वनी): बहबल कलां और कोटकपूरा मामले में गठित एस.आई.टी. के प्रमुख कुंवर विजय प्रताप सिंह की वालंटियरी रिटायरमैंट स्कीम (वी.आर.एस.) की मांग को राज्य सरकार ने मंजूर कर लिया है। इस संबंध में राज्य सरकार के गृह विभाग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेज दी है। कुंवर विजय प्रताप ने वी.आर.एस. के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह, गृह विभाग और डी.जी.पी. को अर्जी भेजी थी। 

गौरतलब है कि कुंवर विजय प्रताप के इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने उनके साथ मुलाकात कर वी.आर.एस. के फैसले पर फिर विचार कर वापस लेने की बात कही थी लेकिन कुंवर नहीं माने और उन्होंने गत दिनों पंजाब के राज्यपाल के साथ मुलाकात के बाद कहा था कि मुख्यमंत्री ने उन्हें मनाने की कोशिश की थी पर उन्होंने ही मुख्यमंत्री को मना लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News

Recommended News