Jalandhar : मेयर के ड्रीम को पंजाब सरकार ने दी मंजूरी, जल्द शुरू होगा यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 12:55 PM (IST)
जालंधर (खुराना) : मेयर वनीत धीर के ड्रीम प्रोजैक्ट को आखिरकार पंजाब सरकार से हरी झंडी मिल गई है। लंबे समय से लंबित यह महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट अब जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इसके तहत शहर के बीच से बहती बिस्त दोआब नहर के दोनों किनारों पर लोहे की ग्रिल लगाई जाएगी, ताकि लोग नहर में कचरा न फैंक सकें। यह ग्रिल डेविएट के पास रेलवे लाइन से लेकर गाखला पुल तक लगभग 12 किलोमीटर क्षेत्र में लगाई जाएगी।
मेयर की पहल पर वर्षों से लंबित इस समस्या के समाधान की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है। साथ ही, मेयर वनीत धीर के प्रयासों से शहीद बाबू लाभ सिंह नगर के निकट नहर पर दो नई पुलियां बनाने का रास्ता भी साफ हो गया है। इन पुलियों का डिजाइन एन.आई.टी. द्वारा पास किया जा चुका है। निर्माण पर कुल 5.25 करोड़ रुपए की लागत आएगी। एक पुलिया गुलाब देवी रोड पर बनाई जाएगी, जबकि दूसरी पुलिया छोटी नहर के किनारे आर्य नगर के पास तैयार होगी।
गुलाब देवी अस्पताल रोड पर नहर की पुली अत्यंत जर्जर, किसी भी वक्त गिरने का खतरा
गुलाब देवी अस्पताल रोड पर स्थित नहर की पुली स्थानीय लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। यह पुली काफी पुरानी, तंग और बेहद खराब स्थिति में है। आस-पास बनी दीवारें धंस चुकी हैं, जिससे पुली कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इस क्षेत्र में कई रिहायशी कालोनियां और बड़े गोदाम होने के कारण भारी वाहन लगातार आते-जाते हैं, लेकिन पुली संकरी होने से जाम लगना आम बात हो गई है। नगर निगम के बी.एंड आर. विभाग की लापरवाही साफ झलकती है क्योंकि न तो पुली की मुरम्मत की गई और न ही इसे चौड़ा करने की दिशा में कोई कदम उठाया गया।
मेयर ने पदभार संभालते ही दिए थे निर्माण के निर्देश
जनवरी, 2025 में मेयर का पदभार संभालते ही आम आदमी पार्टी के नेता वनीत धीर ने निगम अधिकारियों को इस पुली का तत्काल सर्वे कराकर नया निर्माण करवाने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। लंबे समय से सिंचाई विभाग की एन.ओ.सी. के नाम पर फाइल अटकी रही, जिससे काम वर्षों तक लटका रहा।
शहीद बाबू लाभ सिंह नगर वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान प्रभुनैनजोत सिंह गोगा भी पिछले तीन वर्षों से पुली को चौड़ी करवाने के प्रयासों में जुटे रहे हैं। उन्होंने कई बार निगम से बातचीत की, लेकिन हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर मामला टाल दिया गया।
वर्तमान पार्षद पति बॉबी शर्मा और पूर्व पार्षद मिंटू गुर्जर ने भी कई बार इस मुद्दे को उठाया, मगर बी. एंड आर. विभाग ने इस क्षेत्र की ओर कभी ध्यान नहीं दिया। अब मेयर वनीत धीर के लगातार प्रयासों से यह प्रोजैक्ट शुरू होने जा रहा है। प्रधान प्रभुनैनजोत सिंह गोगा ने मेयर का विशेष धन्यवाद किया और कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी तथा ट्रैफिक और सुरक्षा संबंधी समस्याओं का समाधान होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

