किसान आंदोलनः एक बार फिर दिल्ली पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ लक्खा सिधाना

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 06:26 PM (IST)

चंडीगढ़ः  किसान आंदोलन को तेज करने के लिए लक्खा सिधाना द्वारा आज साथियों के साथ संगरूर के गांव से अपनी मुहिम की शुरुआत की गई।  इस दौरान दिल्ली पुलिस ने लक्खा का घैराव किया गया तो लोगों ने सुनाम रोड को पूरी तरह जाम कर दिया।  देखते ही दखते लक्खा पुलिस को चकमा देकर एक बार फिर से फरार हो गया।इस दौरान इस मुहिम में आज पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल और हर्फ़ चीमा भी शामिल हुए थे। 

आखिर कौन है लक्खा सिधाना?
आपको बता दें कि दिल्ली हिंसा के कथित आरोपी माने जा रहे लक्खा सिधाना का बीता हुआ जीवन गैंगस्टर के तौर पर जाना जाता है। कई सालों से वह जुर्म की दुनिया का बहुत बड़ा अपराधी माना जाता था। हालांकि पिछले काफी समय से वो अब अपनी छवि सुधारने की कोशिश में लगा हुआ है। लक्खा सिधाना पर पंजाब में हत्या, हत्या के प्रयास और मारपीट, डकैती, चोरी, लूट, अपहरण, जैसे कई गंभीर मामले चल रहे है। निजी जिंदगी की बात करें तो सिधाना का असली नाम लखबीर सिंह है।  बठिंडा के रहने वाला सिधाना कबड्डी का भी खिलाड़ी रह चुका है, इसी के साथ-साथ उसने एमए में डबल डिग्री भी हासिल की है। वह राजनीति में भी अपना हाथ आजमा चुका है। फिलहाल गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में ट्रक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा ने पिछले कई महीनों से चल आंदोलन की छवि को बिगाड़ने का काम कर दिया है। इन सब के पीछे अब दीप सिद्धू के साथ-साथ लक्खा सिधाना का हाथ बताया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News