नौकरी का झांसा दे ठगे लाखों, महिला सहित 6 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 11:05 AM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): स्थानीय पुलिस ने एक युवक को पीजीआई घाबदां में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे  3 लाख रुपए ठगने की कथित धोखाधड़ी करने के आरोप में एक महिला समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवतार सिंह पुत्र नेक सिंह निवासी गांव बलियाल ने पुलिस को दी शिकायत में गांव हथान हाल आबाद माझा निवासी सोमा सिंह पुत्र हरि सिंह पर आरोप लगाया कि वह जानता था कि वह नौकरी की तलाश में है, इसलिए सोमा सिंह ने उसे फोन कर कहा कि उसकी बहन बिंदर कौर उर्फ राणो पत्नी जरनैल सिंह निवासी भवानीगढ़ उसे नौकरी पर रख सकती है जिसके कहने पर वह अपने पिता के साथ 6 जनवरी 2023 को सोमा सिंह की बहन बिंदर कौर के घर गया था। 

उक्त महिला के घर पर जहां उसके पति सहित अन्य लोग मौजूद थे, उन्होंने उसे पीजीआई घाबदां में नौकरी दिलाने के लिए 3 लाख रुपए की मांग की। अवतार सिंह ने आरोप लगाया कि बिंदर कौर और उसके अन्य साथियों ने उसे नौकरी दिलाने के नाम पर कथित तौर पर 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। मामले की जांच के बाद पुलिस ने अवतार सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बिंदर कौर और उसके पति जरनैल सिंह, मलकीत सिंह निवासी माझा, सोमा सिंह निवासी माझा, हरविंदर सिंह निवासी खेड़ी चंदवा और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News