लुटेरों ने अपनाया नया पैंतरा, दुकानदार को निशाना बना उड़ाए लाखों

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 05:43 PM (IST)

गुरदासपुर : जिले में लूट की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। लुटेरों द्वारा नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है जहां लुटेरों ने सड़क पर कीलें बिछाकर कार को पंचर कर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लुटेरों ने मारपीट की और लाखों रुपए छीन फरार हो गए।

यह भी पढ़ें : Punjab Budget 2024: पहली बार पंजाब का बजट 2 लाख करोड़ के पार, जानें वित्त मंत्री के बड़े ऐलान

जानकारी देते हुए पीड़ित व्यक्ति संदीप सिंह निवासी गांव भरो हरनी ने बताया कि उसकी कस्बा हरचोवाल में रेडीमेड कपड़े व पगड़ी की दुकान है। जब वह कल रात करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद करके गांव लौट रहा था तभी नैने कोट से सठयाली जाने वाली सड़क पर उसकी कार पंचर हो गई। जब वह टायर चैक करने के लिए उसने कार को रोका तो झाड़ियों में छिपे बैठे 3 युवक उसके पास आए, जिनके पास डंडे व बेसबॉल थे। इस दौर उन्होंने उसे धमकाते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी बीच कार का शीशा तोड़ अंदर पड़ा बैग लेकर फरार हो गए, जिसमें डेढ़ लाख रुपए थे।  

यह भी पढ़ें : Moosewala की याद में Singer जसविंदर बराड़ का नया गाना रिलीज,  ''वड्डे पैरी गया सी, हुन ...

जानकारी देते हुए लूट का शिकार हुए युवक संदीप सिंह ने बताया कि जब उसने पंचर हुई अपनी कार को चैक करवाया तो पता चला कि लुटेरों ने सड़क पर कीलें बिखेर रखी थी। इस संबंधी थाना कानहूवान में मामला दर्ज करवा दिया है। थाने के एसएचओ बलजिंदर सिंह का कहना है कि बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News