एक ही रात में 2 शो रूमों से लाखों के टायर चोरी, दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 05:38 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास): पुलिस प्रशासन की तत्परता के बावजूद भवानीगढ़ क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है। बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर नवीन बस स्टैंड के पास अगल-बगल स्थित एक ही मालिक के दो टायर शोरूम के शटर तोड़कर चोरों ने बीती रात लाखों रुपए के नए टायर चुरा लिए। इस संबंध में शर्मा टायर हाऊस के मालिक महेश शर्मा ने बताया कि शहर के नौवें बस स्टैंड के पास मुख्य सड़क पर आमने-सामने टायर के दो शोरूम हैं।
आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि पटियाला रोड (धर्म कांडे) साइड स्थित उनके शोरूम में चोरी हो गई है तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो शोरूम का शटर टूटा हुआ था और अंदर कारों के करीब 150 नए टायर रखे हुए थे। शोरूम मालिक ने बताया कि चोरी की सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी, लेकिन इसी बीच उन्हें पता चला कि चोरों ने सामने स्थित उनके दूसरे शोरूम को भी निशाना बनाया है, जहां से करीब 80 कारों के नए टायर चोरी हो गए। शटर तोड़कर 25 ट्रेक्टर के बड़े व 30 छोटे टायर चोरी कर ले गए।
शोरूम के मालिक के मुताबिक चोरी की इस घटना में उनके 15 से 20 लाख रुपए का नुक्सान हो गया। घटना को लेकर मौके पर जमा दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। उन्होंने कहा कि शोरूम के पास हाईवे पर पुलिस चौकी होने के बावजूद चोरों ने बेखौफ होकर इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया कि इतने बड़े पैमाने पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बेखौफ चोरों का पर्दाफाश किया जाए।
चौकीदार की लापरवाही का चोरों ने उठाया फायदा
इसके अलावा शोरूम मालिक महेश शर्मा ने बताया कि जाते समय लुटेरे शोरूम में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे और डी.वी.आर. को उड़ा ले गए। शोरूम के पास लगी दुकानों के बाहर लगे कैमरों में देखा गया कि आधी रात के बाद घटना को अंजाम देने आए चोर कटर या हथौड़े आदि से शटर तोड़कर शोरूम में घुस गए और चोरी के टायरों को एक ट्रक में भरकर ले गए। पीड़ित शोरूम मालिक ने बताया कि उसने अपने 2 शोरूम की सुरक्षा के लिए एक निजी सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से एक चौकीदार भी रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना वाली रात चौकीदार की लापरवाही का चोरों ने फायदा उठाया जिससे उसे लाखों रुपए का नुक्सान हुआ।
चौकीदार ने कहा कि वह पूरी रात ड्यूटी पर था लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह सुबह 4 बजे से पहले ही अपने घर चला गया था और घटना बाद में हुई। उधर, भवानीगढ़ थानाध्यक्ष इंस्पैक्टर जसप्रीत सिंह ने बताया कि थाने में चोरी की शिकायत मिली है, जिसकी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि रात 10 बजे तक ही पुलिसकर्मी नवीन बस स्टैंड के पास गेट पर तैनात रहते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chitrakoot News: युवक की हत्या कर चेहरा जलाने के मामले में पत्नी और दो रिश्तेदार गिरफ्तार

Shardiya Navratri: इस साल पूरे 9 दिन तक रहेंगे शारदीय नवरात्रि, देखें पूरी List

सतना: भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, मलबे में दबे कई लोग, 1 शव बरामद

प्रियंका गांधी कल मप्र दौरे पर जाएंगी, जनसभा को करेंगी संबोधित