पंजाब के दुकानदारों को Last Warning, हर हफ्ते होगी जांच,  जरा संभल कर...

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 04:50 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के जिला अमृतसर के दुकानदारों को  खास  चेतावनी  जारी  हुई  है। दरअसल, मेयर के निर्देशानुसार श्री दरबार साहिब जाने वाली संगत के लिए पूरा रास्ता साफ होना चाहिए, तांकि किसी तरह का ट्रैफिक जाम ना हो। इस संबंध में नगर निगम और पुलिस की तरफ से Heritage Street पर बड़ी कार्रवाई की  गई। यहां अवैध कब्जों का  सामना उठाया गया। पुलिस ने घोषणा करते हुए कहा कि  दुकानदारों को अंतिम चेतावनी है, जिसने भी सड़क पर अपना सामान लगाया। साथ  ही पुलिस ने कहा कि अब ऐसा हुआ तो  उस दुकानदार के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज  की जाएगी, इस संबंध में हर हफ्ते समीक्षा की जाएगी।

बता  दें कि गत  दिवस सुधार ट्रस्ट की ओर से चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट अशोक तलवाड़ के निर्देशों पर  रणजीत एवेन्यू में नगर निगम ऑफिस से लेकर पुलिस थाने तक अवैध कब्जों को लेकर कार्रवाई की गई। ट्रस्ट अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए नगर निगम ऑफिस से लेकर पुलिस थाने तक बने कोरीडोर और रोड में लगी रेहड़ियों को उठवाया और कोरीडोर में पड़े सामान को भी उठवाया।इस दौरान सोनू गांधी ने कहा कि ट्रस्ट की स्कीमों मे हुए अवैध कब्जों को लोग खुद खाली कर दे नही तो जल्द कार्रवाई होगी। उन्होनें कहा कि लारैंस रोड नेहरु शॉपिंग कांपलैक्स में अवैध कब्जों को लेकर अमृतसर नगर सुधार ट्रस्ट जल्द कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि नेहरू शॉपिंग कांपलैक्स में कई बार ट्रस्ट की टीमें जाकर समझा चुकी हैं कि आप लोग अपने सामान अपनी हद मे रखे पर दुकानदार किसी बात पर भी सहमत नही हो रहा। उन्होंने कहा कि डिस्टिक शोपिंग कम्पलैक्स, रणजीत एवेन्यू, नेहरू शॉपिंग कांपलैक्स में बने कोरीडोर पर भी दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। दुकानदार कोरीडोर को खुद खाली कर दे नहीं तो डिच मशीन के साथ तोड़ा जाएगा और साथ में कानूनी कार्रवाई भी जल्द होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News