स्वर्गीय संतोख चौधरी की पत्नी व कांग्रेस उम्मीदवार ने किया मतदान

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 11:41 AM (IST)

जालंधर : जालंधर के पूर्व सांसद स्वर्गीय संतोख सिंह चौधरी की पत्नी व कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी ने उपचुनाव के लिए मतदान किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही भाग्यशाली दिन है और सभी ने इस दिन के लिए कड़ी मेहनत की है। जालंधर वासी आज अपना फैसला सुनाएंगे। अपने पति स्वर्गीय संतोख सिंह चौधरी को याद करते हुए करमजीत कौर चौधरी ने कहा कि उनकी कमी बहुत खलती है लेकिन हमने अब इसे अपना धर्म मान लिया है और वह हर जगह हमारे साथ हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हमें रास्ता भी मिलेगा और मंजिल भी।

उन्होंने जालंधर के लोगों से कहा कि लोग अपने विवेक और समझ से उम्मीदवार चुनें और उस पार्टी को वोट दें जिसकी विचारधारा उनके मन से मेल खाती हो और जो हमारे देश और पंजाब के लिए सही हो। करमजीत कौर चौधरी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस दिन के लिए अथक परिश्रम किया है और मैं उनका ह्रदय से धन्यवाद करती हूं और आशा करती हूं कि यह एकता हमेशा बनी रहे। 

गौरतलब है कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ों यात्रा' के दौरान कांग्रेस के एम.पी. संतोख सिंह चौधरी को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी,  जिसके चलते जालंधर की सीट खाली हो गई थी। इसी को देखते हुए आज जालंधर उपचुनाव का आयोजन किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News