कोरोना से मृतक देश के पहले पुलिस अधिकारी Kohali को समर्पित की Digital ‘Remembrance Wall’

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 11:29 PM (IST)

     
लुधियाना। पंजाब पुलिस ने शनिवार को मृतक एसीपी अनिल कोहली के सहकर्मियों, परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को उनके सम्मान और श्रद्धांजलि देने के लिए एक डिजिटल 'रिमेंबरेंस वॉल' लॉन्च की। जिसमें बहादुर कोरोना योद्धा को श्रद्धांजलि दी गई है। वह ड्यूटी के दौरान कोरोनावायरस की चपेट में आ गए और उनकी आकस्मिक मृत्यू हो गई। एसीपी अनिल कोहली लुधियाना में 18 अप्रैल को सीओवीआईडी -19 की लड़ाई में जान देने वाले देश के पहले पुलिस अधिकारी थे।

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा डिजिटल रिमेंबरेंस दीवार के लॉन्च पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने डिजिटल 'रिमेंबरेंस' बनाने और लॉन्च करने की पहल करने के लिए राज्य पुलिस की सराहना की है। डिजिटल वाल को www.inthelineofduty.in URL पर होस्ट किया गया है। इस पर आने वाले लोग बहादुर अधिकारी की याद में संदेश पोस्ट कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News