Breaking : विवादों में घिरी विधायिका संतोष कटारिया, वायरल हुई यह वीडियो
punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 05:30 PM (IST)
चंडीगढ़ : एक बड़ी खबर आम आदमी पार्टी की विधायिका संतोष कटारिया को लेकर आ रही है। दलित भाईचारे द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बलाचौर से 'आप' विधायिका संतोष कटारिया विवादों में घिर गई हैं। दरअसल कार्यक्रम दौरान दलित भाईचारे द्वारा दी गई मिठाई को 'आप' विधायिका द्वारा जमीन पर फैंक दिया गया, जिसके बाद उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल इस पूरे मामले को लेकर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें 'आप' विधायिका दलित भाईचारे द्वारा दी गई मिठाई को जमीन पर फैंकती नजर आ रही है, जिसके बाद विधायिका विवादों में घिरती नजर आ नजर आ रही है।
हालांकि इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी विधायिका संतोष कटारिया का कहना है कि वह वह शूगर के मरीज है, जिसके चलते उन्होंने इस मिठाई को नहीं खाया। लेकिन दूसरी तरफ यह मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है और विरोधियों द्वारा इस मुद्दे को काफी भुनाया जा रहा है। दरअसल संतोष कटारिया दलित भाईचारे के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थी, जहां पर उन्हें खाने के लिए मिठाई दी गई, लेकिन 'आप' विधायिका ने मिठाई खाने की बजाय जमीन पर फैंक दी, जिसकी विडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी हई है। वहीं आम आदमी पार्टी विधायिका को दलित भाईचारे के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ जब इस बारे विधायिका से बात की गई तो विधायिका का कहना है कि मामले को बिना वजह उछाला जा रहा है, उनका कहना है कि वीडियो में जो दिखाया जा रहा है, ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि शूगर मरीज होने के चलते उन्होंने मिठाई डिब्बे से बिल्कुल भी नहीं उठाई। सोशल मीडिया पर वीडियो चलाकर बिना वजह मामले को उछाला जा रहा है, जोकि बिल्कुल गलत है।