सिरसा नंगल के घर में घुसा तेंदुआ, दहशत के कारण 4 घंटे सांसत में रही जान

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 11:56 AM (IST)

घनौली(शर्मा): गांव सिरसा नंगल में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया, जब दोपहर 2 बजे तेंदुआ किसी के घर में घुस गया। गांव के सरपंच तेजा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवालिक की पहाड़ियों के समीप होने के कारण एक तेंदुआ जंगल से भटक कर उनके गांव तथा मोहन सिंह पुत्र मनी सिंह के घर में घुस गया।
PunjabKesari, Leopard enters Sirsa Nangal's house
उस समय मोहन सिंह की पत्नी कमलेश कुमारी तथा मोहन सिंह की माता बाती देवी घर में मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि घर के जिस कमरे में तेंदुआ घुसा उस कमरे में घर का कोई भी मैंबर नहीं था। मोहन सिंह की पत्नी ने मुस्तैदी से जहां उक्त कमरे का दरवाजा बंद कर दिया, वहीं उन्हें फोन पर सूचित किया। सरपंच तेजा सिंह ने बताया कि फोन आने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

पुलिस चौकी भरतगढ़ के इंचार्ज सोहन सिंह तथा एस.एच.ओ. कीरतपुर साहिब सन्नी खन्ना मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जंगली जीव सुरक्षा विभाग के माध्यम से सूचना छतबीड़ चिड़ियाघर पहुंचाई। सूचना मिलते ही रूपनगर तथा मोहाली की टीमें मौके पर पहुंच गईं। वहीं छतबीड़ चिड़ियाघर से विभागीय टीम वहां आ गई। करीब 6 बजे तेंदुए को काबू कर छतबीड़ ले जाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News