पंजाब के इस इलाके में तेंदुए की दहशत, हरकत में आया जगंलात विभाग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 08:31 PM (IST)

नंगल  : नंगल इलाके में तेंदुए की दहशत लगातार बरकरार है। तेंदुआ पिछले कुछ महीनों से नंगल शहर के वार्ड नंबर 1 तथा साथ लगते गांव बरमला, तलवाड़ा, हम्‍बेवाल और निक्‍कू नंगल में कई बार देखा गया और कुछ सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो चुका है। बीती देर सायं तेंदुए ने निक्‍कू नंगल में बुधराम की दो बकरियों को अपना शिकार बनाया। पीड़ित परिवार ने बताया कि वे पहले ही आर्थिक तौर पर कमजोर हैं और अब तेंदुए द्वारा उनकी बकरियों का मारने से उनका ओर भी नुकसान हो गया है।

पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्‍होंने इस घटना की सूचना जंगली जीव सुरक्षा विभाग को दे दी। इस संबंध में जब जंगली जीव विभाग के ब्‍लॉक अधिकारी सुखवीर सिंह से बात की गई तो बताया कि तेंदुए द्वारा मारी बकरियों का पोष्टमार्टम करवाकर पीड़ित परिवार को ऊचित मुआवजा दिलाने के लिए एक रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजी जा रही है ताकि इस परिवार की आर्थिक मदद हो सके। उन्‍होंने बताया कि विभाग की पूरी टीम रोज अधिकारी नरिन्‍द्र पाल सिंह की अगुवाई में इलाके में लगातार सर्च अभियान चला रही है। उन्‍होंने कहा कि घटना वाली जगह से कुछ दूरी पर विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News