फेसबुक पर लाइव होकर शिक्षा मंत्री ने दिए पेरेंट्स के सवालों के जवाब

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 05:23 PM (IST)

संगरूर: लॉकडाउन में जनता के साथ जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए जहां मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हर शुक्रवार का दिन निर्धारित किया है, वही इस तर्ज़ पर अब शिक्षा मंत्री विजय इन्दर सिंगला ने भी अपने फेसबुक पर लाइव हो कर माता-पिता, अध्यापकों और विद्यार्थियों के सवालों के जवाब देने में पहल कदमी की है। उन्होंने अलग -अलग मुद्दों पर पेरेंट्स को हर सवाल का जवाब दिया है। किसी माता-पिता ने ऑनलाइन पढ़ाई के बारे पूछा पर किसी ने स्कूली वर्दी के बारे में।

उन्होंने कहा कि जहां तक किसी भी स्कूल की वर्दी की बात है वह 2 साल तक नहीं बदली जाएगी और बच्चे बाज़ार में से अपने किसी भी दुकानदार से किताबें खरीद सकते हैं। सिंगला ने कहा कि यदि इस बारे किसी भी माता पिता को परेशानी है तो वह मुझे ई -मेल कर सकता है या फ़ोन पर बात कर सकता है। उन्होंने अलग -अलग स्थानों से आए पेरेंट्स के सवालों का जवाब देते हुए फिस सिर्फ़ ट्यूशन फीस ही दी जायेगी और यह फीस सिर्फ़ उन स्कूलों को ही दी जायेगी जो स्कूल ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। इस के इलावा बाकी स्कूल यह फीस नहीं ले सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News