Video: होश उड़ा देने वाले खुलासे, लिव-इन-रिलेशन में रह रही लड़कियों ने चिट्टा देकर मारा बेगाना पुत्र

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 12:53 PM (IST)

अमृतसर(सुमित खन्ना): होशियारपुर के गुरप्रीत सिंह की मौत के मामले में अमृतसर पुलिस की तरफ से बड़ा खुलासा किया गया है। इस सम्बन्धित जानकारी देते एस.एच.ओ. ने बताया कि गुरप्रीत अपने दोस्त गुरविन्दर और करण को मिलने के लिए अमृतसर आया था। उनके साथ दो लड़कियां भी लिव-इन-रिलेशनशिप रह रही थीं, जोकि नशा करने की आदी थे। रात के समय इन सभी ने मिल कर नशा किया और गुरप्रीत को हेरोइन की ओवरडोज दे दी, जिस कारण उसकी मौत हो गई। इस उपरांत उक्त दोषियों ने उसकी लाश को कार में डाल कर वेरका बाईपास नजदीक छोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि चारों दोषियों को काबू करके उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। 

यहां बता दें कि कुछ दिन पहले गुरप्रीत की लाश को पुलिस ने वेरका बाइपास के नजदीक एक स्कूल के पास से कार से बरामद किया था। पुलिस ने लाश के पास से एक नशे का टीका भी बरामद किया था। पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों के आधार पर कार्यवाही दौरान 4 को गिरफ्तार किया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News