लंबे समय बाद जालंधर व हल्का करतारपुर में वापिस पहुंची लोकल बॉडीज मंत्री की कुर्सी

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 03:59 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जो कैबिनेट में फेरबदल किया गया है, उसके चलते लोकल बॉडीज मंत्री की कुर्सी लंबे समय बाद जालंधर व हल्का करतारपुर में वापिस पहुंच गई है। क्योंकि जिस पूर्व पुलिस अधिकारी बलकार सिंह को लोकल बॉडीज मंत्री बनाया गया है, वो जालंधर के हल्का करतारपुर से विधायक हैं। इस सीट से विधायक रहे चौधरी जगजीत सिंह लंबा समय पंजाब के लोकल बॉडीज मंत्री रहे हैं। इसके अलावा जालंधर से मनोरंजन कालिया व चुन्नी लाल भगत भी लोकल बॉडीज मंत्री रह चुके हैं।
 
इसके अलावा लोकल बॉडीज मंत्री की कुर्सी लंबे समय तक अमृतसर में रही है, जिसमें निवर्तमान लोकल बॉडीज मंत्री इंद्रबीर निज्जर के अलावा नवजोत सिद्धू व अनिल जोशी के नाम शामिल है। हालांकि जालंधर व अमृतसर के अलावा पिछले समय के दौरान पटियाला से ब्रह्म महिंद्रा व होशियारपुर से तीक्ष्ण सूद भी लोकल बॉडीज मंत्री रहे हैं। जबकि शुरुआती दौर में मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा कुछ देर के लिए लोकल बॉडीज विभाग अपने पास रखा गया था।

बादल के गांव को भी फिर मिली झंडी वाली कार

मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा कैबिनेट में फेरबदल करने का कनेक्शन पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के गांव से भी है। क्योंकि जिन गुरमीत सिंह खुड्डिया को मंत्री बनाया गया है, वो लंबी हल्का से बादल को हराकर ही विधायक बने हैं। इनके मंत्री बनने के बाद बादल के गांव को फिर झंडी वाली कार मिल गई है क्योंकि बादल के अलावा उनके परिवार के सदस्यों में से सुखबीर बादल, हरसिमरत बादल व मनप्रीत बादल लंबे समय से पंजाब या केंद्र सरकार में मंत्री रहे हैं। लेकिन अब पंजाब में न तो अकाली दल की सरकार बनी और न ही कांग्रेस की, जहां तक केंद्र की भाजपा सरकार का सवाल है, वहां से हरसिमरत बादल इस्तीफा दे चुकी है। इसके बाद अब खुड्डिया ने इस गांव से मंत्री बन कर नया इतिहास कायम किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News