पंजाब के साथ वाले राज्यों में टिड्डी दल का हमला, हवा का रुख बदलने पर यहां आने का भी खतरा

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 02:28 PM (IST)

लुधियाना (सरबजीत सिंह सिद्धू):  पाकिस्तान सरहद से कई टिड्डी दल भारत में आए और राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश तक फैल गए है। यदि हवा बदली तो इनका आगमन पंजाब में भी हो सकता है। नोडल अफ़सर भुपिन्दर कुमार से मिली जानकारी अनुसार कल एक नया टिड्डी दल गंगानगर जिले में राय सिंह नगर आया जिस को कुछ हद तक काबू किया गया और बाकी सुबह होते ही अनूपगढ़ की तरफ चला गया। ताजा मिली जानकारी अनुसार यह सदुलपुर के गाँवों में देखा गया है। उन्होंने कहा कि यदि हवा का रुख पंजाब की तरफ होता है तो यह टिड्डी दल इधर भी आ सकते हैं।

PunjabKesari

खेतीबाड़ी विभाग पंजाब के डायरैक्टर स्वतंत्र कुमार ने कहा कि विभाग की तरफ से आज बठिंडा में टिड्डी दल पर काबू करने संबंधित मीटिंग रखी गई। जिसमें सभी जिलों के मुख्य कृषि अफ़सरों को कहा गया कि वह जिले के डिप्टी डायरेक्टरों के साथ मिल कर पानी, पंप का प्रबंध रखे और चौकस रहे। इस बारे राजस्थान के कृषि विभाग के साथ भी लगातार बातचीत चल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News