बैंस खिलाफ पर्चा दर्ज होने पर भड़की लोक इंसाफ पार्टी, फूंका कैप्टन का पुतला
punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 04:19 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिबः लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान और विधायक सिमरनजीत सिंह बैंस के खिलाफ पर्चा दर्ज करने के विरोध में पार्टी के वर्करों की तरफ से जोरदार प्रदर्शन किया गया।
यह प्रदर्शन लोकसभा इंचार्ज फतेहगढ़ साहिब मनविन्दर सिंह ग्यासपुरा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह का पुतला भी फूंका।
बता दें कि कुछ दिन पहले विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने गुरदासपुर के डी.सी. विपुल्ल उज्जवल के साथ गलत ढंग से बातचीत की थी, जिसकी शिकायत करने पर बैंस के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया। बैंस और डी.सी. का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया था।