लोकसभा चुनाव: DEO ने की शहर में लगे नाकों की चैकिंग, दिया ये आदेश

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 06:54 PM (IST)

लुधियाना : जिला चुनाव अधिकारी साक्षी साहनी शनिवार को जगराओं सब-डिवीजन के अलग-अलग प्वाइंटों पर स्टेटिक सर्विलांस टीमों (एस.एस.टी.) द्वारा लगाए गए नाकों की चैकिंग की। इस मौके एस.एस.पी. नवनीत सिंह बैंस, एस.डी.एम.-तम-ए.आर.ओ. जगराओं गुरबीर सिंह कोहली, सहायक कमिश्नर कृतिका गोयल, जिला चुनाव अफसर ने बताया कि लुधियाना के हरेक विधानसभा क्षेत्र के लिए 9 स्टेटिक सर्विलांस टीमें नियुक्त की गई हैं। इन टीमों द्वारा चुनाव को सख्ती से लागू करने के लिए जिम्मेदारी निभाई गई है। 

PunjabKesari

आदर्श आचार संहिता व इन चुनावों के मुकम्मल होने तक लागू रहेंगे। उन्होंने कहा कि एस.एस.टीज को सारे छोटे-बड़े वाहनों की चैकिंग करने का काम दिया गया है और अगर कोई भी संदिग्ध पाया जाता है तो जब्त करने की कार्रवाई की जाए और तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन टीमों की अगुवाई कार्यकारी मजिस्ट्रेट शक्तियों वाले अधिकारियों द्वारा की जाती है। इसमें दैनिक आधार पर उनकी गतिविधियों को रिकॉर्ड करने के लिए पुलिस अधिकारी और वीडियोग्राफर  शामिल होते हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन टीमों द्वारा वोटरों को रिश्वत के तौर पर इस्तेमाल करने वाली वस्तुओं  जैसे अवैध शराब, हथियार और अन्य संदिग्ध गतिविधियों का भी निरीक्षण किया जा रहा है उन्होंने एस.एस.टीज के सदस्यों को चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से करवाने को यकीनी बनाने के लिए अपनी ड्यूटी पूरी तनदेही के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उन्होंने एस.एस.पी. नवनीत सिंह बैंस, ए.आर.ओ. जगराओं गुरबीर सिंह कोहली व अन्य अधिकारियों के साथ आगामी वोटिंग दिवस (1 जून)  से पहले सुरक्षा प्रबंधों बारे विस्तारपूर्वर विचार-विमर्श किया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News