Loksabha Election : लुधियाना सीट से इस केंद्रीय मंत्री को उतार सकती है भाजपा !

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 04:52 PM (IST)

पंजाब डैस्क : देश में लोकसभा चुनावों का आगाज हो चुका है तथा इसके मद्देनजर पंजाब में 1 जून को लोकसभा के मतदान होने वाले हैं। अन्य राजनीतिक दलों के साथ-साथ भाजपा में भी अपने उम्मीदवारों को लेकर कशमकश जारी है तथा किस सीट पर कौन से उम्मीदवार को उतारा जाए, इस बारे पार्टी में गहन मंथन चल रहा है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी को लुधियाना से अपना उम्मीदवार बना सकती है। 

यह भी पढ़ें : अकाली विधायक ने CM Mann से की 2 बार मुलाकात, बनी चर्चा का विषय

केन्द्रीय राज्य विदेश मंत्री मीनाक्षी लेखी सोमवार को लुधियाना दौरा रही तथा इस दौरान उन्होंने सबसे पहले श्री दुर्गा माता मंदिर में पहुंचकर माता के दर्शन किए और श्री दुखनिवारण गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका। मीनाक्षी लेखी के इस दौरे को देखते चर्चा चल रही है कि भाजपा मीनाक्षी लेखी को लुधियाना से उम्मीदवार बना सकती है। हालांकि अभी इस बारे स्पष्ट संकेत नहीं मिल पा रहे हैं, लेकिन राजनीतिक हलकों में यह संभावना जताई रही है कि मीनाक्षी लेखी को भाजपा लुधियाना से चुनावी मैदान में उतार सकती है। वहीं मीनाक्षी लेखी को लुधियाना से चुनाव लड़ाने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि मीनाक्षी लेखी एक पंजाबी हिंदू चेहरा है, जिसका फायदा भाजपा चुनावों में उठाना चाहती है। 
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News