Loksabha Election : पंजाब में गरमाई राजनीति, पूर्व विधायक भाजपा में शामिल होने की तैयारी में

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2024 - 06:34 PM (IST)

जालंधर : देश में लोकसभा चुनावों को देखते राजनीति गरमा गई है तथा नेताओं के दल-बदल का सिलसिला भी तेज हो गया है। इस सबके बीच खबर आई है कि जालंधर से संबंधित एक पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी का दरवाजा खटखटा रहा है। बेशक अभी तक भाजपा ने उसे पार्टी के अंदर नहीं लिया है, लेकिन चर्चा है कि बनारस के पास किसी स्थान पर भाजपा के आला नेताओं के साथ इस पूर्व विधायक की बैठक हो गई है। 

यह भी पढ़ें- Breaking News: 'आप' के हुए राज कुमार चब्बेवाल

पता चला है कि कुछ माह पहले भी इस पूर्व विधायक ने भाजपा के केंद्रीय नेताओं के साथ एक मुलाकात की थी। सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी इस पूर्व विधायक की मुलाकात हो चुकी है। जानकार बताते हैं कि यह पूर्व विधायक अपनी मौजूदा स्थिति से खुश नहीं है तथा मुख्यमंत्री से भी इनकी नाराजगी चल रही है। बेशक इस बारे में अभी पूरा खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह बात साफ है कि अगर यह पूर्व विधायक भाजपा में शामिल होता है तो जालंधर से इसकी टिकट पक्की है। 

यह भी पढ़ें- PSPCL:  2500 पदों के लिए परीक्षा तारीख का हुआ ऐलान, देखें शेड्यूल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News