Ludhiana के NRI बाप-बेटा को लुकआउट नोटिस जारी, जाने क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 12:39 PM (IST)
पंजाब डेस्क : कनाडा में बैठे NRI बाप बेटे पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। NRI जगमन समरा और उसके बेटे हरकिरत सिंह की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जानकारी के मुताबिक, लुधियाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया है। ये कार्रवाई उन पर फर्जी क्रिप्टो करेंसी लॉन्च करने और मानव तस्करी से जुड़े ठगी नेटवर्क का आरोप में की गई है। इसी केस में पुलिस ने समरा के 4 नजदीकी साथियों कार्तिक मित्तल, परमेल सिंह, गुरप्रीत सिंह चहल और बचित्तर सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया है।
यह FIR साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में गत 24 अक्टूबर को दर्ज की गई थी। शिकायत के मुताबिक जगमन समरा ने ‘5K’ नाम से नकली क्रिप्टो कॉइन लॉन्च किया और लोगों को ऊंचे मुनाफे का लालच देकर करोड़ों की ठगी की। पुलिस को यह भी शक है कि हवाला नेटवर्क के जरिए इन पैसों को कनाडा भेजा गया। बताया जा रहा है कि समरा ने लुधियाना सहित पंजाब के कई शहरों में इन्वेस्टमेंट सेंटर खोले हुए थे। जांच एजेंसियों को आशंका है कि ये नेटवर्क मानव तस्करी में भी सक्रिय था और कनाडाई वीज़ा दिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी की गई। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है इस मामले कितने लोगों को नुकसान हुआ है।
गौरतलब है कि, जगमन समरा ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था। इसी विवाद के कुछ दिनों बाद, 24 अक्टूबर को लुधियाना के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ FIR दर्ज हो गई। यह मामला सब-इंस्पेक्टर हरिंदरपाल सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया था। एफआईआर में समरा और उसके नेटवर्क पर धोखाधड़ी व जालसाज़ी से जुड़ी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। इनमें बीएनएस की धारा 420 (धोखाधड़ी), 120-B (आपराधिक साजिश), 465 (जाली दस्तावेज तैयार करना), 468 (धोखाधड़ी के इरादे से जालसाजी) और 471 (फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल) शामिल हैं।
जांच एजेंसियों का कहना है कि वीडियो विवाद ने मामले को ट्रिगर किया, लेकिन समरा के खिलाफ पहले से ठगी और अवैध गतिविधियों को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। अब पुलिस इन सभी एंगल्स को एक साथ जोड़ कर आगे की जांच कर रही है। आपको बता दें कि सीएम मान की फेक वीडियो बनाने के आरोप में भी मोहाली के स्टेट साइबर थाने में समरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

