चोरों ने मचाया कहर, दिन-दिहाड़े उड़ाए लाखों के गहने व नकदी
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 09:10 PM (IST)

नंगल (सैनी) : नंगल इलाके में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। चोर अब दिन के समय में भी रिहायशी इलाकों में बिना किसी डर के चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
चोरी की वारदात का मामला इंदिरा नगर से सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते घर के मालिक अविनाश राय भंडारी ने बताया कि वह अड्डा मार्कीट में दुकान करता है और उनका घर इंदिरा नगर में है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी बच्चों के साथ मायके गई थी और वह प्रतिदिन की तरह जब शाम के समय बाहरी की लाइटें जलाने और कुछ अन्य कार्य के लिए घर गया तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली पड़ी थी। उन्होंने बताया कि चोर ए.सी. वाली ग्रिल तोड़कर घर के अंदर घुसे और घर में रखे सोने-चांदी के गहने व करीब 50 हजार रुपए की नकदी लेकर रफू चक्कर हो गए। घटना की सूचना तुरंत नंगल पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
वहीं थाना प्रभारी ए.एस.आर. राम कुमार ने बताया कि चोरी की इस घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की टीम भी रूपनगर से मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। उन्होंने कहा कि पुलिस इलाके में लगे सभी सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज भी जांच रही है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।