लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, इस वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे योजना
punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 02:29 PM (IST)

गुरु का बाग: थाना झंडेर की पुलिस द्वारा क्षेत्र अंदर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते गिरोह के 7 सदस्यों को चोरी किए गए सामान सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंधी थाना झंडेर के प्रभारी सब इंस्पैक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि जोधबीर सिंह व करनबीर सिंह, जिनके द्वारा लूटपाट करने का गिरोह बनाया हुआ है व यह राहगीरों से लूटपाट करते है और वे पुल नहर संगतपुरा समक्ष पुराने पड़े नहरी विश्राम घर की खंडर इमारत में मारू हथियारों से लैस होकर अपने 5-6 साथियों सहित चेतनपुरा बैंक लूटने बारे योजना बना रहे है व उनके पास लूटपाट किए गए मोटरसाइकिल भी है, जिस पर उनके नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने तुरंत हरकत में आते जोधबीर सिंह उर्फ जोधा, करनबीर सिंह कन्नू, अमनदीप सिंह, करनबीर सिंह, करनबीर उर्फ करन कल्यान, करन उर्फ हीरा, संदीप सिंह, राजन को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबरी, 2 सप्लैंडर प्रो मोटरसाइकिल बिना नंबरी, एक एक्टिवा बिना नंबरी, एक कृपान, दो दात्तर, दो चाकू व 15 मोबाइल फोन बरामद किए जबकि उक्त आरोपियों खिलाफ केस दर्ज कर अजनाला की अदात में पेश करने उपरांत जेल भेज दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here