इंटरनैशनल वैटलैंड पर बना लवर प्वाइंट हुआ जालियों में कैद

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 11:09 AM (IST)

नंगल(गुरभाग): कुदरती सुन्दरता की झलक अगर कहीं हो तो नंगल एक ऐसा शहर है, जो पर्यावरण प्रेमियों की यह रूह की खुराक पूरी करने में पूरा समर्थ है। शिवालिक की पहाड़ियों, सतलुज दरिया, छलछल करती 2 नहरों का पानी इसकी कुदरती सुन्दरता को चार चंद लगा देता है। इसी कारण साल में लगभग 5 लाख के करीब सैलानी कुदरत के इस नजारे को अपनी आंखों में ही नहीं, बल्कि कैमरों में कैद करके ले जाते हैं। 

PunjabKesari, Lover Point on International Wetland became imprisoned

लवर प्वाइंट के नाम से मशहूर नंगल में एक ऐसा स्थान है, जहां चाहे कोई सैलानी हो, चाहे कोई श्रद्धालु और चाहे कोई स्थानीय व्यक्ति कुछ देर बैठकर ही अपने आप को कुदरत की गोद में बैठा महसूस करता है। यदि इस गोद को लोहे की जालियों को लगाकर घेर दिया जाए तो ऐसा लगेगा, जैसे किसी बच्चे को उसकी मां की गोद से महरूम कर दिया गया हो। यही कारनामा बी.बी.एम.बी. नंगल द्वारा किया जा चुका है। नहर के किनारों पर तो जालियां लगाना जायज है, परन्तु यदि इंटरनैशनल वैटलैंड ऐलाने गए इस क्षेत्र अधीन पड़ते लवर प्वाइंट को ही कैद कर दिया जाए तो यहां लगने वाली पर्यावरण संबंधित प्रदर्शनियां जहां पर विद्यार्थी कुदरती पर्यावरण में गैर रस्मी शिक्षा प्राप्त करते थे अब वह भी नहीं हो सकेगी। कुछ लोग तो इस प्वाइंट पर बैठकर दरिया के अगले किनारे बने गुरुद्वारा नानकसर में होते पाठ का श्रवण भी करते थे।

PunjabKesari, Lover Point on International Wetland became imprisoned

जिक्रयोग्य है कि इसका सिर्फ नाम ही लवर प्वाइंट है, उक्त जगह का प्रेमी जोड़ों के साथ कोई लेना देने नहीं। शाम को यहां सैर करने वाले भी बैठकर अपनी बातों को सांझा करते हुए दम भर लेते थे। अब सोचना यह होगा कि कुदरत का गला घुटना कहां तक जायज है। जब एक निजी संस्था के प्रधान ने लवर प्वाइंट पर बी.बी.एम.बी. की तरफ से लगाई गई इन जालियों की तस्वीरों समेत नुक्ताचीनी की तो सोशल मीडिया पर बी.बी.एम.बी. विरुद्ध प्रवीण राजपूत, ललित मोहन पराशर, कोनाल, बंटी शक्ति, मोनू पराशर, सत्यवान सहोता, पंकज कपूर, सतीश द्विवेदी, विकास खन्ना, अनुराग द्विवेदी, विजय स्वामी आदि की तरफ से कमैंट्स में खूब निंदा की गई।

स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह से की जालियां हटाने की मांग
वहीं स्थानीय लोगों व पक्षी प्रेमियों ने हलका श्री आनन्दपुर साहिब के विधायक और पंजाब विधानसभा स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह से ही नहीं, बल्कि बी.बी.एम.बी. चेयरमैन दविन्द्र कुमार शर्मा से भी मांग की कि उक्त जगह से इन जालियों को हटाया जाए, ताकि फिर कुदरत की इस सुन्दरता को लोग अपनी आंखों से देख सकें।

PunjabKesari, Lover Point on International Wetland became imprisoned

इस जगह पर बनाया जा रहा बढ़िया पार्क : डिप्टी चीफ
इस संबंधी बी.बी.एम.बी. के चीफ अश्विनी कुमार अग्रवाल के साथ सम्पर्क किया गया तो उन्होंने विभाग के डिप्टी चीफ हुसन लाल कंबोज के साथ बात करवाई। डिप्टी चीफ हुस्न लाल कंबोज ने कहा कि उक्त जगह पर आवारा पशुओं की भरमार थी और हमारी तरफ से इस जगह पर बढ़िया पार्क बनाया जा रहा है। पार्क में बैंच आदि भी रखे जाएंगे और अंदर जाने के लिए 2 गेट भी लगाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News