Punjab : लुधियाना में देर रात हादसा, रैड लाइट पर खड़ी कार को लगी भीषण आग
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 11:46 PM (IST)
लुधियाना (गणेश) : लुधियाना में देर रात एक कार का आग लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ रोड पर वर्धमान चौंक पर रैड लाईट पर खड़ी रिडस कार को अचानक आग लग गई। वहीं आग की लपटें देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई तथा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन इतनी तेजी से फैल चुकी थीं, कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। जिसके बाद कार मालिक ने पानी व रेत के साथ लोगों की मदद से आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। घटना को लेकर सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आ चुकी हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे रैड लाइट पर खड़ी एक कार को अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। घटना में फिलहाल किसी भी तरह के जानी नुक्सान से बचाव है।
वहीं कार चालक का कहना है कि वह किसी काम से जा रहा था तो रास्ते में रैडलाइट आने पर वहां रुक गया, लेकिन इतने में गाड़ी में से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया, इसके बाद जब उसने उतर देखा तो देखते ही देखते गाड़ी आग की चपेट में आ गई। कार मालिक का कहना है कि हादसे में उसकी गाड़ी का काफी नुक्सान हुआ है।