Ludhiana : प्रापर्टी कारोबारी पर जानलेवा हमला, किडनैपिंग की कोशिश

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 07:54 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में क्राइम की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन शहर में दिन लूट-खसूट, चोरी-डकैती, मर्डर व किडनैपिंग जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं अब एक और नया मामला सामने आया है, जिसमें एक कारोबारी पर जानलेवा हमला कर कुछ युवकों द्वारा किडनैपिंग करने की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि स्कार्पियों में सवार कुछ युवक प्रॉपर्टी कारोबारी के घर में घुस गए और उन पर जानलेवा हमला कर किडनैपिंग की कोशिश की गई। घटना लुधियाना के दुगरी फेस 1 की बताई जा रही है, जहां पर गत रात स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने एक घर के बाहर खड़े प्रापर्टी कारोबारी पर हमला कर दिया। इस दौरान लोगों ने अपहरण और मारपीट की वीडियो भी बना ली। 

वहीं पीड़ित युवक शैंकी का कहना है कि कुछ हमलावरों उसके घर में घुस आए और उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे कि वह घायल हो गया। वहीं घटना के बाद हमलावर मौके से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस फिलहाल सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि हमलावरों का पता लगाया जा सके। हमले का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News