लुधियाना में फिर कोरोना विस्फोट, 11 मरीजों की मौत इतने पॉजिटिव मामले आए सामने
punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 04:30 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): महानगर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर विस्फोट करते हुए 11 मरीजों की जान ले ली जबकि 412 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। 11 मृतक मरीजों में 4 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि अन्य 7 मृतक मरीजों में दो जालंधर, एक फिरोजपुर, एक बरनाला, एक मलेरकोटला, एक चमकौर साहब तथा एक नवांशहर का रहने वाला है। 412 पॉजिटिव मरीजों में 364 जिले के रहने वाले हैं, जबकि 48 दूसरे जिलों अथवा राज्यों से संबंधी है। इनके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31430 हो गई है तथा मृतक मरीजों की संख्या 1089 हो गई है।