Punjab : लुधियाना में चोर गिरोह का भंडाफोड़,  चोरी के वाहनों सहित 2 आरोपी काबू

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 08:45 PM (IST)

लुधियाना  (तरुण) : वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान ऐहत शाम मूल रूप निवासी सहारनपुर व हाल निवासी मायापुरी ,टिब्बा रोड़ व तौफीक मूल निवासी सहारनपुर व हाल निवासी गांव कक्का, जगीरपुर रोड़ के रूप में हुई है।

पुलिस को आरोपियों से चोरी के 5 वाहन बरामद हुए हैं। उक्त खुलासा ए.सी.पी. सैंट्रल अनिल कुमार भनौट व थाना डिवीजन नं. 3 प्रभारी अमृतपाल शर्मा व चौंकी शिंगार इंचार्ज लखबीर सिंह ने किया है। ए.सी.पी. भनोट ने बताया कि पुलिस पार्टी ने शिवाजी नगर के निकट नाकाबंदी की हुई थी। पुलिस नाका लगा देख आरोपी भागने लगे, जिन्हें धर दबोच लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी जिस मोटरसाइकिल पर घूम रहे थे, उक्त मोटरसाइकिल भी चोरी का है, जिसे वे बेचने के इरादे से जा रहे थे।

सख्ती बरतने पर आरोपियों ने बताया कि वे कई दोपहिया वाहनों की चोरी को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 3 मोटरसाइकिल और 2 एक्टिवा बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिन्हें अदालत समक्ष पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News