Ludhiana : प्रेमिका को घायल करने के बाद युवक ने होटल की चौथी मंजिल से लगाई छलांग

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 05:12 PM (IST)

लुधियाना (तरुण) : महानगर में एक युवक द्वारा प्रेमिका से झगड़े के बाद होटल के कमरे से छलांग लगाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लुधियाना में बस स्टैंड नजदीक एक युवक ने होटल के कमरे से छलांग लगा दी, जिस कारण युवक बुरी तरह से घायल हो गया है। युवक ने होटल की चौथी मंजिल से छलांग लगाई है, जिससे उसके सिर और हाथ-पैर पर गंभीर चोट आई हैं। घायल युवक की पहचान हरमीत सिंह हैप्पी निवासी फील्ड गंज और महिला की पहचान मनदीप कौर निवासी ढोलेवाल के रूप में हुई है। दोनों युवक-युवती शादीशुदा बताए जा रहे हैं।

जानकारी अनुसार युवक अपनी प्रेमिका को लेकर उक्त होटल में आया था, जहां पर किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया तथा मामला इतना बढ़ गया कि युवक ने पहले तो प्रेमिका पर चाकू से वार किया और बाद में खुद होटल के कमरे से छलांग लगा दी। वहीं घटना का पता चलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई तथा युवक को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मौके पर थाना डिवीजन नं. 5 की पुलिस भी पहुंची तथा घटना की छानबीन में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News