Ludhiana : नशे की ओवरडोज में युवकों का कारनामा, पड़ोसी के घर को.....

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 08:30 PM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी) : अप्परां ने नजदीकी गांव मंडी में एक नशेड़ी ने नशे की ओवरडोज में गत रात्रि एक घर को आग लगा दी, जिस कारण घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। घर के मालिक पूर्व सरपंच धर्मपाल के भतीजे धीरज कुमार ने कहा कि ताया की मौत हो चुकी है व उनके बेटे संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, नवदीप कुमार की पत्नी अनीता रानी व उनकी लड़की हिमाशी ही रहते हैं। समूह पारिवारिक मैंबरों ने बताया कि गत 29 मई की रात उनके गांव के ही निवासी एक नशेड़ी राज कुमार धीमान पुत्र गरदियाल दालो निवासी गांव मंडी, जोकि दिन-रात नशे करने का आदी है, ने घर के पिछली साइड स्थित बड़ी हवेली को ही आग लगा दी। आग लगने के कारण फोर्ड ट्रैक्टर कीमत लगभग 7 लाख रुपए, ड्रम बोरियां, एक रेहड़ा, तूड़ी लगभग 15 ट्राली, कमरे की छत को आग लग गई जिस कारण कमरे नीचे गिर गए और सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया।  

पीड़ित पारिवारिक मैंबरों ने कहा कि आग लगने के कारण उनका लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। घटना के संबंध में अप्परां पुलिस को सूचित कर दिया गया है। समूह पारिवारिक मैंबरों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए हमें नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News