Ludhiana : कांग्रेस की चुनावी रैली से पहले घटा हादसा, करंट लगने से समर्थक झुलसा

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 05:16 PM (IST)

लुधियाना  (खुराना) :  लुधियाना में कांग्रेस की चुनावी रैली से पहले एक दर्दनाक हादसा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि लुधियाना में आयोजित कांग्रेसी उम्मीदवार राजा वडिंग की चुनावी रैली से पहले एक समर्थक करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया है। घटना बस्ती जोधेवाल चौंक के नजदीक पड़ते सुभाष नगर इलाके की बताई जा रही है, जहां पर एक समर्थक के घरों की छतों पर झंडे लगाए जाने के दौरान करंट से झुलस जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि समर्थक बिजली की तारों से निकलने वाले करंट की चपेट में आने के कारण बुरी तरह से झुलस गया है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक घटना दौरान व्यक्ति जोरदार धमाके के बाद बीच गली में जा गिरा। जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य समर्थकों द्वारा पीड़ित को इलाज के लिए सीएमसी अस्पताल में पहुंचाया गया है, जहां पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News