Ludhiana : शहर में ऑटो गैंग सक्रिय ! देखते ही देखते कर गए बड़ा कांड

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 06:36 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): ऑटो गैंग के कारिंदों ने ऑटो में सवार युवक की नकदी व अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए। पता चलने पर युवक ने पुलिस को शिकायत दी। थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने जांच के बाद मालेरकोटला निवासी बूटा खां के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस को दी शिकायत में बूटा खान ने बताया कि वह किसी काम के चलते लुधियाना आया था। वह गिल चौक से बस स्टैंड के लिए एक ऑटो में सवार हुआ जिसमें तीन युवक पहले ही सवार थे। जब वह बस स्टैंड पहुंचा और ऑटो उतरकर उसे पैसे देने लगा तो देखा कि उसका पर्स गायब है। पर्स में करीब 12 हजार रुपए की नकदी व अन्य दस्तावेज थे। सब-इंस्पैक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News