पंजाब में हाईवे पर दर्दनाक हादसा! जीजा-साले की मौ/त
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 11:42 AM (IST)

महल कलां (सिंगला): लुधियाना-बरनाला हाईवे पर गांव निहालुवाल और गंगोहर के बीच बीती रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना महल कलां के एएसआई गुरमेल सिंह ने बताया कि एक ऑल्टो कार रायकोट से महल कलां की तरफ आ रही थी। जब कार गांव निहालुवाल और गंगोहर के बीच पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
एएसआई ने बताया कि लखविंदर सिंह (28) पुत्र जगराज सिंह निवासी महल कलां और उसके जीजा दिनेश कुमार निवासी अमलोह को गंभीर चोटें आने के कारण लुधियाना के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई ।तीसरा गौरव सिंगला निवासी महल कलां भी घायल हो गया, जिसका इलाज बरनाला अस्पताल में चल रहा है।
एएसआई गुरमेल सिंह ने आगे बताया कि घायल गौरव सिंगला निवासी महल कलां के बयानों के आधार पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ धारा 281, 106बी(1), 324(4), 125ए और 125बी वीएनआई के तहत थाना महल कलां में मामला नंबर 71 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक लखविंदर सिंह दो बहनों का इकलौता भाई था और कुछ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। जीजा-जीजा साले की एक साथ हुई मौत से महल कलां और अमलोह इलाके में गहरा शोक है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here