Ludhiana : मामला स्कूल की छत गिरने का, शिक्षा विभाग ने दिए ये आदेश

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 10:38 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): जसपाल बांगर के सरकारी स्कूल में कुछ दिन पहले बरामदे की छत का कुछ हिस्सा गिरने के मामले में शिक्षा विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। स्कूल में पढ़ने वाले विधार्थियों और अध्यापकों की सेफ्टी के मद्देनजर जहां एहतियात के तौर पर कुछ कक्षाओं को शिफ्ट कर दिया गया, वहीं जांच करने गए डिप्टी डी.ई.ओ. जसविंद्र सिंह की टीम ने उन 9 कमरों की जांच पीडब्लयूडी से करवाने की बात कही है, जो स्कूल को सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षित नहीं लग रहे थे। सोमवार को डिप्टी डीइओ व विभाग के जेई स्कूल पहुंचे और बरामदे की छत गिरने की घटना की जांच की। 

जानकारी के मुताबिक स्कूल की बिल्डिंग करीब 6 दशक पुरानी है, जिसकी दशा अब खराब होने लगी है। आज विभागीय अधिकारियों ने 11वीं एवं 12वीं कक्षाओं को पास में ही लगते एलीमैंट्री स्कूल में शिफट कर दिया जबकि 6वीं से 10वीं तक की कक्षाओं को स्कूल में बने अन्य कमरों में लगाने का फैसला किया। सुरक्षा के लिहाज से यह भी फैसला किया गया कि स्कूल के 9 कमरों में फिलहाल कक्षाएं नहीं लगाई जाएंगी। बता दें कि स्कूल में कुल 20 कमरे हैं जिनमें से 9 को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है और अन्य 11 बचे कमरों में बाकी कक्षाएं लगेंगी। जिक्रयोग है कि कुछ दिन पहले स्कूल के बरामदे की छत गिर गई। गणिमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया।  

डिप्टी डीईओ जसविंद्र सिंह ने बताया कि कमरों की जांच करवाने के लिए पीडब्लयूडी को लिखा जा रहा है जिनकी रिपोर्ट आने के बाद कोई अगला फैसला किया जाएगा। जिक्रयोग है कि बदोवाल स्कूल में स्टाफ रूम की छत गिरने के बाद आनन फानन में शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों की इमारतों का सेफटी आडिट करवाने का फरमान तो जारी कर दिया लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि जिन स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा जारी परफोर्मा में सेफटी आडिट करवाने की बात कही थी उनका भी कोई आडिट नहीं शुरू करवाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News