Ludhiana Corona : 4 हेल्थ केयर वर्करों इतने पॉजिटिव
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 09:46 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : पिछले 24 घंटे में जिले में 4 हेल्थ केयर वर्करों सहित 16 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि एक बाहरी जिले के मरीज की कोरोना से मौत हुई है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 145 रह गई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार आज सामने आए पॉजिटिव मरीजों में 4 मरीज फ्लू के लक्षणों के साथ सामने आए, जबकि 3 ओपीडी में जांच के दौरान। इसके अलावा 4 हेल्थ केयर वर्कर तथा 2 मरीज पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। 3 मरीजों की खोज की जा रही हैं। जिले में आज 307 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार भले ही कोरोना के मरीजों की संख्या कम सामने आ रही है, फिर भी सावधान रहने की आवश्यकता है। आज 221 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 16 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।