गाड़ी का हॉर्न बजाने पर विवाद, तैश में आए युवकों ने तेजधार हथियारों से किया हमला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 10:48 PM (IST)

लुधियाना (राज): गाडी में हॉर्न बजने से तैश पर आए युवकों ने पड़ोसी युवक पर साथियों के साथ मिलकर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस ने प्रकाश की शिकायत पर आरोपी मोहित शर्मा, साहिल शर्मा, नवीन, जुगती, जुगगी और तेली के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता प्रकाश ने बताया कि वह किला मोहल्ला में रहता है। उसके भाई का बेटा घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी में बैठा था और हॉर्न बजा रहा था। इस बात से मोहित तैश में आ गया। उसने अपने साथियों को बुलाया और तेजधार हथियारों से उस पर हमला कर लिया। इसके बाद उसे घायल कर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News