Punjab : दहेज लोभी परिवार ने पार की क्रूरता की हदें, फॉर्च्यूनर न मिलने पर विवाहिता को...
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 05:28 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में दहेज लोभी परिवार की क्रूरता भरी हरकत सामने आई है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के जगराओं में एक दहेज लोभी परिवार द्वारा फॉर्च्यूनर न मिलने पर विवाहिता से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया, जिसके बाद पाड़िता को अस्पताल दाखिल करवाया गया है।
पीड़िता रमनदीप कौर का कहना है कि सन 2024 में उसकी शादी भवदीप सिंह वासी गांव गुडे के साथ हुई थी। शादी के कुछ देर बाद उसका पति विदेश चला गया। शादी में लड़के वालों की सभी मांगे पूरी कर दी गई थीं। लेकिन शादी के कुछ देर बाद उसके पति व ससुर ने दहेज के लिए उसे तंग परेशान करना शुरू कर दिया और दहेज में फार्च्यूनर गाड़ी लाने की डिमांड करने लगे। इतना ही नहीं गाड़ी की मांग पूरी न होने पर उसे विदेश ले जाने से भी मना कर दिया गया। उसे धमकाया जाने लगा कि अगर गाड़ी नहीं दी तो उसे विदेश नहीं लेकर जाएंगे। इसके बाद जब उनकी डिमांड पूरी न हुई तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट में घायल रमनदीप कौर को अस्पताल दाखिल करवाया गया है, जहां वे इलाजाधीन है। पुलिस ने फिलहाल पीड़िता के बयानों के आधार पर जांच के बाद पति व ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।