Ludhiana : मामूली कहासुनी के चलते युवक पर जानलेवा हमला, घर के बाहर की फायरिंग

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 10:06 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में कुछ युवकों की आपस में हुई झड़प दौरान फायरिंग होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के गिल रोड पर रेस्टोरेंट में दोस्तों ने कहासुनी के बाद युवक पर हमला कर दिया। पहले उसके साथ मारपीट की। इसके बाद युवक के घर के बाहर जाकर उस पर फायरिंग करने की कोशिश की गई। इस दौरान युवक बाल-बाल बचा है। घायल जसकीरत सिंह का कहना है कि दीपक और रोहित उर्फ ​​कद्दू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की और उन पर गोली चलाई। घटना के बाद दोनों फरार हो गए।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोल बरामद किया है। SHO इंस्पेक्टर करमजीत सिंह ने कहा कि हमला करने वाले और घायल दोनों दोस्त हैं। सभी दोस्त इकट्‌ठे होकर गिल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पर खाना खाने के लिए गए थे। उसी दौरान उनकी वहां कहासुनी हुई और युवकों ने दूसरे युवक पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News