Ludhiana: खड़ी कार के ऊपर गिरा बिजली का खंभा, बड़ा हादसा होने से टला

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 06:41 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में एक भयानक हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते इलाका फोकल प्वाइंट स्थित गणपति चौक फेस 6 फैक्ट्री के बाहर खड़ी क्रेटा कार के ऊपर बिजली का खंभा गिर गया। गनीमत रही कि घटना दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन वहां खड़ी कार काफी क्षतिग्रस्त हुई है।  

वहीं घटना बारे जानकारी देते कार मालिक राजीव जैन ने बताया कि एक ट्राला सड़क के बीच लटकी तारों की चपेट में आ गया तथा काफी दूर तक खंभो को घसीटता हुआ ले गया, जिस कारण सड़क के दोनों तरफ लगे बिजली के 3 खंभे गिर गए, जिसमें से एक बिजली का खंभा उनकी कार के ऊपर गिर गया। कार मालिक का कहना है कि उनकी कार का काफी नुक्सान हुआ है। वहीं घटना के बाद ट्राला चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News