Ludhiana : दो भाईयों के आपसी विवाद में पिता की मौत, एक ने घर को लगाई आग

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 05:57 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : थाना जोधेवाल  के अधीन आते कैलाश नगर रोड पर आज दो सगे भाइयों की आपसी लड़ाई के दौरान पिता की हार्ट अटैक आने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। 

इस संबंधी जानकारी देते बड़े बेटे का कहना है कि उसका छोटा भाई पैसों को लेकर पिता को पिछले कुछ दिनों से लगातार परेशान कर रहा था और आज पैसे मांगने फिर उनके घर आया था और इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई तथा उसने पिता पर हमला कर दिया, जिस कारण उनकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने उनके घर को आग लगा दी, जिसमें घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है। पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है तथा पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।  

वहीं मामले संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि आज सुबह कैलाश नगर रोड पर दो सगे भाइयों में आपस में लड़ाई-झगड़ा हो रहा था, जिसके चलते जब पिता ने भाइयों की लड़ाई को देखा तो उसे हार्ट अटैक आ गया, जिसे बाद में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News