Ludhiana : घर के बाहर खड़े गंदे पानी को लेकर भिड़े दो गुट, एक की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 11:32 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) :  थाना मेहरबान के अधीन आते हरकिशन विहार कॉलोनी में बीती रात गली में खड़े गंदे पानी की निकासी को लेकर पड़ोसियों द्वारा दूसरे पड़ोसी के साथ मारपीट की गई, जिसमें एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई है। 

थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को हरकिशन बिहार की रहने वाली लड़की सरबजीत कौर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि रविवार की रात करीब 10:00 उसका पिता सुखविंदर सिंह और उसका 15 साल का भाई गुरप्रीत सिंह अपने घर के बाहर खड़े गंदे पानी को लेकर पड़ोसियों के साथ बात कर रहा था तो इतने में पड़ोसियों ने उसके पिता व भाई पर हमला कर दिया। इसके बाद गंभीर रूप में घायल उसके पिता सुखविंदर सिंह को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मृतक की बेटी की शिकायत पर आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक केशव का पोस्टमार्टम करवा कर आगे की कार्रवाई जारी है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News