Ludhiana: जी.टी. रोड पर बड़ी घटना, खड़ी गाड़ी से उड़ाए 3 AC

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 01:02 PM (IST)

साहनेवाल/कुहारा (जगरूप) : चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। ऐसी ही एक घटना सामने आई हैं जहां 5 जून को, किसी ने एक बंद बॉडी डिलीवरी वाहन से 3 एसी स्प्लिट चुरा लिए। घटना साहनेवाल थाना क्षेत्र के साहनी गांव के पास वाहेगुरु ढाबा की है।

पुलिस को जानकारी देते हुए मोनू सहारण पुत्र उम्मैद सिंह निवासी रतनपुरा जिला चूरू राजस्थान ने बताया कि वह ड्राइवर है और एक कंपनी की एसी बंद बॉडी गाड़ी में जीरकपुर से मोगा के लिए गया था। जब वह जीटी रोड गांव साहनी के वाहेगुरु ढाबा के पास पहुंचे तो गाड़ी अचानक खराब हो गई। उस समय सुबह के करीब 2.30 बजे थे, थोड़ी देर तक अपनी गाड़ी चेक करने के बाद जब कुछ समझ नहीं आया तो मैंने मैकेनिक की तलाश शुरू कर दी। करीब 3 घंटे बाद जब मैं गाड़ी के पास वापस आया तो मेरी गाड़ी का पिछला दरवाजा टूटा हुआ था इस बीच मैं घबरा गया और कंपनी मैनेजर को फोन किया जब उन्होंने आकर चेक किया तो गाड़ी से 3 एसी स्प्लिट ब्रांड कैरियर चोरी हो गए थे। इस पर हमने पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में थाना साहनेवाल पुलिस ने मामले की शिकायत लेकर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News