Ludhiana : बेखौफ लुटेरे, दिन-दिहाड़े लूटपाट की नाकाम कोशिश
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 07:56 PM (IST)

लुधियाना (मुकेश) : लुटेरों का दाव उस समय उन्हीं पर उल्टा पड़ गया जब सुबह सैर कर रहे व्यक्ति को लूटने आए लुटेरों पर सैर करने आए लोग भारी पड़ गए। अचानक हुए हमले को लेकर लुटेरे अपना मोटरसाइकिल, दात व मोबाइल वहीं छोड़कर फरार हो गए। भाजपा नेता सतबीर अग्रवाल, दिनेश जैन, रोहित गुप्ता, ने कहा कि सुबह साइकलिंग करते हुए वे चंडीगढ़ रोड के साथ डबल रोड पर से गुजर रहे थे उन्होंने देखा कि सैर कर रहे व्यक्ति को एक लुटेरा हथियार के बल पर डरा धमकाकर लूट रहा है। उन्होंने उसे जैसे ही ललकारा लुटेरे ने दात लहराते हुए उन्हे दूर रहने को कहा। पर वो लोग डरे नहीं तभी मौका पाकर सैर कर रहे व्यक्ति ने लुटेरे को धक्का मारा जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया।
इस बीच लुटेरे ने उसकी जेब में से करीब दो हजार की नकदी निकाल ली। उनमें से एक लुटेरा रिवाल्वर निकालकर लहराते हुए उन्हें डराने लगा। जान की परवाह किए बिना भाजपा नेता सतबीर अग्रवाल लुटेरों संग भिड़ गए जबकि सैर करने आए बाकी लोग भी लुटेरों पर टूट पड़े। जिससे घबराकर लुटेरे अपना मोटर साइकिल, मोबाइल ब दात वहीं छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गए। जिसके बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई जिन्होंने लुटेरों का सामान कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।