Ludhiana में भीषण आग, दूर-दूर तक दिखीं लपटें, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 01:14 PM (IST)
लुधियाना (विजय): लुधियाना में गिल रोड स्थित गिल मार्केट में कबाड़ के एक गोदाम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में किसी तरह के कोई जानी नुक्सान की खबर नहीं है। लेकिन आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी।
घटना सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है, जहां HDFC बैंक वाली गली के कबाड़ के गोदाम आग लग गई,। आस-पास के लोगों ने इस घटना की सूचना तुरंत गोदाम के मालिक और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर मौजूद लोगों ने खुद भी आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग ने और भीषण रूप धारण कर लिया।
उधर, सूचना मिलते ही 5 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं शुरूआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।