Exclusive: रात के अंधेरे में निगम ने मिटाए सीवरेज में जहरीला एसिड डाले जाने के सबूत, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 08:56 AM (IST)

लुधियाना: पंजाब के जिला लुधियाना में हुई जहरीली गैस की तबाही के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, रात 1 बजे नगर निगम की टीम ने जहरीला एसिड डाले जाने के सबूत मिटा दिए है, जिसकी तस्वीरें सामने आई है।

Displaying 1.jpg

तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे नगर निगम की टीम सीवरेज के पास खड़ी है और मशीन से सीवरेज की सफाई करवा रही है।

Displaying 2.jpg

हालांकि  नगर निगम, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड व एन.डी.आर.एफ. की टीमों द्वारा सीवरेज के मैनहोल से सैंपल लिए गए थे और 24 घंटे में कारण पेश करने के लिए कहा गया, लेकिन रात 1 बजे नगर निगम द्वारा सीवरेज की सफाई करना कई सवाल खड़े कर रहा है। 

Displaying 3.jpg

प्रत्यक्षदर्शी बोलेः सीवरेज के अंदर से हुआ गैस रिसाव
घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों का गैस रिसाव के कारणों में अपना-अपना मत है। कुछ लोगों का कहना है कि गैस का गोयल कोल्ड ड्रिंक स्टोर के अंदर से रिसाव हुआ होगा क्योंकि जो कोई भी स्टोर के पास जाता, वह बेहोश होता गया। परिवार के साथ-साथ एक ग्राहक भी सामान लेने के लिए आया था। वह भी बेहोश हो गया था। स्टोर के अंदर एक बिल्ली भी मृत पड़ी हुई थी। ऐसे ही अन्य कुछ लोगों का कहना है कि जिस दुकान के पास लोगों की मौत हुई, वहां सीवर लाइन के मैनहोल के ढक्कन टूटे मिले हैं। लोगों ने दावा किया कि गौरव गोयल और सौरव ने सुबह जाम पड़ी सीवरेज लाइन में डंडे वगैरह मारे ताकि पानी निकल जाए। सीवरेज लाइन में डंडा मारते समय सौरव वहीं गिर पड़ा। उसके बाद गैस फैलनी शुरू हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News