लुधियाना में 3 दिनों में 120 पॉजिटिव केस आने से हड़कंप, बन सकता है ''कोरोना हब''

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 11:34 AM (IST)

लुधियाना (सहगल): महानगर में पिछले 3 दिनों से कोरोना वायरस के 120 के करीब केस आ चुके हैं, जिस तरह केस बढ़ रहे हैं, माहिरों का मानना है कि आने वाले दिनों में लुधियाना कोरोना हब बन सकता है। बीते दिन शहर के अस्पतालों में 55 नए केस सामने आए हैं। इनमें तीन दूसरे जिलों और 52 केस लुधियाना के साथ संबंधी हैं। अब तक शहर के साथ संबंधी 917 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं और 22 मरीजो की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 201 मरीज ऐसे हैं, जो दूसरे जिलों या राज्यों के साथ संबंधी हैं। इन में से 24 मरीजो की मौत हो चुकी है। सीएमसी अस्पताल में 60 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ दिया। इलाज कर रहे डाक्टरों मुताबिक उक्त महिला को हेपेटाइटिस् बी, बलड प्रेशर और किडनी के रोग भी थे। बीते दिन सामने आए मरीज़ों में ज़्यादातर माया नगर, राम नगर, फोकल पॉइंट, दुग्गरी, इकबालगंज, शिवपुरी, हबीबगंज, फतहगढ़ मोहल्ला, मोती नगर, थरीके, माडल टाऊन, शाम नगर, दीपक नगर, बसंत कालोनी, भाई रणधीर सिंह नगर, आनंद व्यवहार, अमर नगर, तिलक नगर आदि इलाकों के साथ संबंधी हैं।

1158 मरीजो की रिपोर्ट है पेंडिंग
सेहत विभाग के मुताबिक 1158 मरीज़ों की रिपोर्ट पेंडिंग है, जिनके नतीजों का इंतज़ार है, जब कि 1011 सैंपल आज जांच के लिए भेजे गए हैं।

195 व्यक्तियों को किया एकांतवास
सेहत विभाग की टीमें से तरफ से स्क्रीनिंग करने उपरांत 195 व्यक्तियों को संदिग्ध मरीज मानते हुए एकांतवास में भेज दिया है। सेहत आधिकारियों मुताबिक इन को अलग -अलग स्थानों पर बने आइसोलेशन सेंटरों में एकांतवास किया गया है।

अधिकारियों की बढ़ी चिंता
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सेहत अधिकारियों की चिंता बढ़नी स्वाभाविक है। शहर के अस्पतालों में दूसरे जिलों और राज्यों से काफी संख्या में लोग आकर भर्ती हो रहे हैं। अब तक शहर के अस्पतालों में 1118 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं, जबकि कुल 46 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। 201 मरीज बाहरी जिलों के साथ संबंधी हैं। इनमें से 24 मरीज मौत के शिकार हो चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News