मंत्री आशु की आडियो वायरल करने वाले इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के SE का अमृतसर हुआ तबादला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 11:20 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): फूड सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु के साथ कहा-सुनी की आडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आए लुधियाना इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के एस.ई. राकेश गर्ग का अमृतसर तबादला कर दिया गया है। फ्लैटों के निर्माण में नियमों का उल्लंघन होने को लेकर लोकल बॉडीज मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के ऑर्डर पर जांच कर रहे डी.एस.पी. को आशु द्वारा कथित तौर पर धमकाने के आरोप में वायरल की गई आडियो के हिस्से में उक्त एस.ई. की आवाज भी सुनाई दे रही है जिसमें आशु उक्त एस.ई. को अपने हल्के के काम में दखल न देने की बात कह रहे हैं।

PunjabKesari

यह विवाद काफी देर तक पंजाब में सियासी मुद्दा बना रहा है जिसके तहत आशु के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर विधानसभा में हंगामा करने के बाद आम आदमी पार्टी, सुखपाल खैहरा व अकाली दल द्वारा सड़कों तक विरोध किया जा चुका है। इसी बीच सरकार ने गर्ग की अमृतसर में ट्रांसफर कर दी है जहां से राजीव सेखड़ी को पटियाला भेज दिया गया है लेकिन लुधियाना इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट में किसी आफिसर की पोसिं्टग करने का जिक्र लोकल बॉडीजविभाग द्वारा जारी ऑर्डर में नहीं किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News