Ludhiana : अगर आपको भी आती है फिरौती मांगने की धमकी भरी कॉल तो इस अधिकारी से करें संपर्क

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 05:28 PM (IST)

लुधियाना : शहर में पिछले कुछ दिनों के दौरान बढ़ रही फिरौती मांगने की घटनाओं के संबंध में जिला प्रशासन ने सख्त नोटिस लिया है। दरअसल सब रजिस्ट्रार लुधियाना की तरफ से जारी एक पत्र कहा गया है कि अगर आप को किसी न किसी आपराधिक पत्रकार या किसी अन्य ब्लैकमेलर द्वारा पैसे की मांग के लिए या किसी प्रकार की अन्य धमकी भरी कॉल आती है या संदेश भेजे जाते हैं, तो कृपया तुरंत मेरे ध्यान में लाएं, ताकि फिरौती मांगने या अन्य धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
 
जिक्रयोग्य है कि शहर में ज्यादातर लोगों द्वारा फिरौती मांगने की शिकायतें दर्ज करवाई जा रही हैं, जिनको ध्यान में रखते हुए सब रजिस्ट्रार लुधियाना की तरफ से पत्र जारी कर लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर आपराधिक पत्रकार या कोई अन्य ब्लैकमेलर आपको ब्लैकमेल कर फिरौती की मांग करता है तो तुरन्त यह मामला उनके ध्यान में लाया जाए ताकि समय रहते उन पर नुकेल कसी जा सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News