DMC अस्पताल में भर्ती जिम मालिक ने तोड़ा दम, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 04:01 PM (IST)

लुधियाना(राज): सिविल सिटी स्थित संधू नगर स्थित जिम मालिक ने गत दिवस खुद को गोली मार ली थी, जिसने आज डी.एम.सी. अस्पताल  में दम तोड़ दिया हैं। बताया जा रहा है कि हनी ने संदिग्ध हालात में खुद को लाइसैंसी रिवाल्वर से गोली मारी थी।

बता दें कि गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग जिम के अंदर गए तो जिम मालिक खून से लथपथ पड़ा था। उसे तुरंत डी.एम.सी. अस्पताल पहुंचाया गया व इसकी सूचना पुलिस को दी गई। थाना हैबोवाल और चौकी जगतपुरी की पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर जिम मालिक हनी मल्होत्रा ने खुद को गोली क्यों मारी। फिलहाल पुलिस की तरफ से सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज भी चैक की जा रही है और जांच की जा रही है कि जिस समय गोली लगी उस समय जिम में कौन-कौन मौजूद था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News