"डाकू हसीना" करवा चुकी है 3 विवाह, पड़ोसियों ने बताई अब तक की सारी कहानी
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 01:20 PM (IST)

लुधियानाः लुधियाना में सी.एस.एस. कंपनी में 8.49 करोड़ की लूट की मास्टरमाइइंड मनदीप कौर उर्फ डाकू हसीना डेहलो की रहनी वाली है और अब तक 3 विवाह करवा चुकी है।
इस बात का खुलासा डाकू हसीना के पड़ोसी द्वारा किया गया है। उसी के गांव के कुछ लोगों ने बताया कि मनदीप कौर पहले भी 2 बार शादी करवा चुकी है और अब यह उसकी तीसरी शादी है। कुछ लोगों द्वारा इसका चौथा विवाह बताया जा रहा है। उनका कहना है कि जल्द अमीर बनने के चक्कर में मनदीप कौर ऐसा कर रही थी और किसी ने सोचा नहीं था कि वह इतनी बड़ी लूट को अंजाम दे सकती है।
लोगों के घरों में काम करती है मां
मनदीप कौर की मां लोगों के घरों में साफ-सफाई का काम करती है और मेहनती महिला है। फिलहाल पुलिस ने मनदीप कौर और उसके पति के खिलाफ एल.ओ.सी. जारी किया हुआ है क्योंकि पुलिस को शक है कि वह विदेश भाग सकते है। इसके अलावा गांव में लगातार पुलिस की टीम सिविल वर्दी में गशत कर रही है।